दानापुर रेलवे मण्डल के तुलसी आश्रम-सकलडीहा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

दानापुर रेलवे मण्डल के तुलसी आश्रम-सकलडीहा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

 

चन्दौली , News Desk: जनपद चन्दौली के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बहरवानी गांव के समीप रेलवे लाइन पर मालगाड़ी से कटकर 45 वर्षीय एक अज्ञात अधेड़ की मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गयी है। देर शाम तक युवक का शिनाख्त नहीं हो पाया था।
बहरवानी गांव के समीप अप रेलवे लाइन पर एक पैत्तालिस वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जब लोगों को इस घटना की जानकारी हुई तो पहले वे ट्रेन न चलने को लेकर कहने लगे कि कहीं उस युवक की हत्या तो नहीं हुई है. बाद में मालगाड़ी से कटने की चर्चा पर माहौल कुछ ठंडा हुआ. आज सुबह जब 
 खेत की ओर जा रहे ग्रामीणों ने दो हिस्से में शव कटा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतक युवक गमछा और गंजी पहना हुआ था. हाथ में पीतल की अंगूठी पहने हुए है. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को रेलवे लाइन से हटाकर किनारे रखा. कुछ घंटों बाद तक युवक का शिनाख्त नहीं होने पर उसे पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया. इस बावत कोतवाल सतेन्द्र यादव ने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाया है। शिनाख्त होने के बाद पीएम कराया जायेगा.