नई दिल्ली/लखनऊ/पटना । उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। कई जिलों में शनिवार की शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी। आज रविवार को भी राजधनी लखनऊ समेत प्रयागराज आदि शहरों में बरसात हो रही है। यूपी के पूर्वांचल व अन्य जगहों पर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। बारिश की वजह से किसानों को नुकसान हुआ है क्योंकि गेहूं की फसल अभी खेतों में ही पड़ी हुई है। ऐसे में बारिश से नुकसान होगा। गजरौला में तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से के ऊपर केंद्रित पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 36 घंटे के दौरान प्रदेश के कई इलाकों मे तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। यही स्थिति बनारस, चन्दौली समेत पूरे पूर्वांचल की है। इधर, देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी रविवार सुबह मौसम बिल्कुल खुशनुमा हो गया। शनिवार रात की उमस भरी गर्मी आज सुबह ठंडे मौसम में बदल गई। दिल्ली-नोएडा समेत कई इलाकों में हल्की बारिश और ठंडी हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में आज दिनभर आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी। विभाग के अनुसार आज अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं बिहार के सारण में वज्रपात से 9 लोगों की मौत
जबकि रविवार को राजधानी पटना में झमाझम बारिस से मौसम सुहाना हो गया। राज्य के सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित शेरपुर गांव में वज्रपात से 9 लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग घायल हो गए हैं जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर अंचलाधिकारी ने नौ लोगों की मौत की पुष्टि की है। हालांकि स्थानीय लोगों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।