चन्दौली एएसपी ने निबंध प्रतियोगिता में तीसरा स्थान आई बालिका को किया सम्मानित
4/25/2020 10:41:00 pm
चन्दौली। विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर आयोजित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में कोरी गांव की कक्षा दो की छात्रा आयुषी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था। शनिवार को एएसपी प्रेमचंद आयुषी के घर पहुंचे और उसे प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चंदौली पुलिस द्वारा 14 वर्ष तक के छात्रों के लिए विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें आयुषी ने जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा ने निबंध प्रतियोगिता में अपनी बुद्धिमता का परिचय दिया है वह काफी काबिले तारीफ है। इस मौके पर एसएसआई वीरेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी राजेश कुमार त्रिपाठी, विपिन मिश्रा, रविद्र कुमार मिश्रा, बंटी सिंह, राकेश तिवारी आदि मौजूद थे।