सीएम राहत कोष में मार्च,अप्रैल,मई व जून माह के एक-एक दिन का वेतन देंगे सफाईकर्मी, शहाबगंज एडीओ पंचायत ने डीपीआरओ को सौंपा पत्र

सीएम राहत कोष में मार्च,अप्रैल,मई व जून माह के एक-एक दिन का वेतन देंगे सफाईकर्मी, शहाबगंज एडीओ पंचायत ने डीपीआरओ को सौंपा पत्र

 Chandauli (रिपोर्ट- रविन्द्र यादव)। Covid-19 के महामारी से लड़ने के लिए यहां के सफाई कर्मचारी पूरी ईमानदारी से अपने कार्यों में जुटे हुए हैं। कोरोना वायरस की चिंता किए बगैर गाँवों में सफाई अभियान को लगातार जारी रखे हुए हैं, साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के अपील पर राहत कोष में पैसा भी देने में पीछे नहीं है। चन्दौली जनपद के विकास खण्ड शहाबगंज के विभिन गांवों में तैनात सफाईकर्मी अपनी स्वेच्छा से कुल चार माह मार्च,अप्रैल,मई तथा जून के वेतन से एक-एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का निर्णय लिया है। वेतन ट्रेजरी के माध्यम कटने सम्बंधित एक  जिला पंचायत राज अधिकारी को सहायक विकास अधिकारी अखिलेश तिवारी, सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी योगेश कुमार गौतम, शमशुल हुदा,भरत लाल, सुनील कुमार व विजय गुप्ता ने सौंपा। ज्ञातव्य हो कि विकास खण्ड के विभिन्न गांवों में 153 सफाईकर्मी तैनात हैं। एक सफाई कर्मचारी का प्रति माह लगभग एक हजार रुपया वेतन से कटेगा। इस तरह एक माह में पूरे सफाई कर्मियों का एक लाख तिरपन हजार रुपया सीएम राहत कोष में वेतन से जाएगा। कुल चार महीने में विकास खण्ड के सफाई कर्मी छः लाख बारह हजार रुपए सीएम राहत कोष में कोरोना को हराने के लिए जमा करेंगे। शहाबगंज खण्ड विकास अधिकारी धर्मजीत सिंह ने सफाई कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से कोरोना हारेगा। यह मुझे पूर्ण विश्वास है।
Tags