छपी खबर का असर, जिला प्रशासन कांशीराम शहरी आवास के लोगों की मदद की तैयारी में जुटा..;
4/24/2020 05:48:00 pm
चन्दौली। अभी चौबीस घंटे पहले ही कांशीराम शहरी आवास में रहने वालों की दयनीय हालत पर "purvanchalnewsprint" ने खबर छापी थी कि आज चन्दौली प्रशासन के सीडीओ कार्यालय ने स्वराज अभियान के नेता अजय राय को दूरभाष पर बताया कि जल्द ही वहां के लोगों की समस्याओं का निदान किया जाएगा। जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उनके कार्ड भी बनेंगे और राशन भी दिया जाएगा। कोरोना में जरूरतमंद लोगों की मदद के प्रति जिला प्रशासन कटिबद्ध है।
Tags