मजिस्ट्रेट व एसडीओ ने किया धूस गेहूं क्रय केंद्र का किया निरीक्षण, मिली खामियां तो लगाई फटकार

मजिस्ट्रेट व एसडीओ ने किया धूस गेहूं क्रय केंद्र का किया निरीक्षण, मिली खामियां तो लगाई फटकार

चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट: साधन सहकारी समिति धूसखास को गेहूं क्रय केंद्र बनाया गया है. इस केंद्र पर शुरू से ही अव्यवस्था सामने आने लगी थी. गेहूं क्रय केंद्र का बुधवार को मजिस्ट्रेट लालता प्रसाद व एडीसीओ मनोज कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. जिसमें पीसीएफ की तमाम खामियां उजागर हुई. अधिकारी द्वय ने केंद्र प्रभारी को जमकर फटकार लगाया. 
जानकारी के मुताबिक साधन सहकारी समिति को गेहूं क्रय केंद्र तो बना दिया गया है. लेकिन पीसीएफ द्वारा  झरना ,पंखा, तिरपाल, मटका ,सैनिटाइजर ,मास्क, परिवहन, धागा, स्याही आदि व्यवस्था नहीं करने से कर्मचारियों द्वारा किसानों के गेहूं की खरीदारी करने में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में शिकायत करने पर पीसीएफ अधिकारी पल्ला झाड़ ले रहे हैं, जबकि इसके लिए शासन द्वारा धनराशि भी अवमुक्त होती है. शासन ने अबकी बार 1925 ₹ प्रति कुंतल के हिसाब से गेहूं खरीद 15 अप्रैल से शुरू कर दी है. जिसकी खरीदारी 15 मई तक  होगी. खबर है कि धूसखास क्रय केंद्र पर अब तक 800 कुंतल गेहूं की खरीददारी हो चुकी है , लेकिन यहां  दुर्व्यवस्थाओं व मौसम की मार से किसानों के गेहूं की खरीदारी की गति इन दिनों कम हो गई है. इसको लेकर किसानों ने आक्रोश व्याप्त  था. किसानों की शिकायत पर इस गेहूं क्रय केंद्र का आज एडीसीओ मनोज कुमार सिंह व मजिस्ट्रेट लालता प्रसाद ने केंद्र प्रभारी से घंटों पूछताछ किया और लापरवाही के लिए जमकर फटकार लगाया. इस मामले में क्रय केंद्र प्रभारी राम भजन मौर्य कहते हैं कि यहां किसी तरह से किसानों के गेहूं की खरीदारी हो पा रही है.