लखनऊ। वाराणसी में बाबा विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का काम दोबारा शुरू हो गया है। हालांकि पूर्व में तय समय सीमा के भीतर अब कॉरिडोर बनकर तैयार नहीं हो पाएगा। वाराणसी में विश्वनाथ कॉरिडोर का काम सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने के साथ शुरू हो गया है। शासन के आदेश के बाद लगभग डेढ़ सौ की संख्या में मजूदर विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के निर्माण कार्य में जुट गए हैं। इन मजदूरों को पूरी सुरक्षा के बीच काम करवाया जा रहा है ज्ञातव्य हो कि यह काम 22 मार्च के बाद से बंद हो गया था। शासन की अनुमति मिलने के बाद दोबारा काम शुरू हो गया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह की कहते हैं कि, अभी जितना मटेरियल है, उस आधार पर काम शुरू किया गया है। आगे जब और मटेरियल की आवश्यकता होगी, तो आदेश लेकर काम को आगे बढ़ाया जाएगा।
कोरोना संक्रमण में लॉकडाउन के कारण अब विश्वनाथ कॉरिडोर का काम पूर्व निर्धारित समय सीमा के आसापस खत्म करना एक चुनौती भरा काम होगा । बीते जनवरी में शुरू हुए कॉरिडोर के कार्य को डेढ़ वर्ष के बाद यानी जून 2021 तक खत्म करने का लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते कार्य में ब्रेक लगा और अब इसे दोबारा शुरू कर दिया गया है।
ऐसे में अब विश्वनाथ कॉरिडोर के कार्य की डेडलाइन के लगभग डेढ़ महीने देर से पूरे होने के आसार नजर आ रहे हैं। इसमें कार्य करने वाले सभी मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य आवश्यक सावधानियों का पालन कर रहें हैं।