इस प्रकरण में कंदवा पुलिस ने मु0अ0सं0 31/20
धारा 323/504/188/269/270 IPC के अन्तर्गत शशिकांत राय पुत्र स्व0 सकल नारायण राय व अन्य के विरुद्ध पंजीकृत कर वि धिक कार्यवाही को पूरी कर ली है। आरोपी बाप बेटे को बुरी तरह से मारा पीटा और खुद उन्हें सभी के पैरों पर गिरकर माफी मांगने को विवश किया। इस खबर से क्षेत्र में चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया है। यह घटना कंदवा गांव की बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि घटना के दोषी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इसे संज्ञान में लेकर कारवाई में जुट गई है। हालांकि पुलिस ने इस घटना के बाबत अभी विस्तृत व्यौरा उपलब्ध नहीं कराया है। इस खबर को लेकर जििले में सरगर्मी बढ़ गई है।https://twitter.com/i/status/12539
थाना कन्दवा @kandwacdi अन्तर्गत अमड़ा गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, उक्त सम्बन्ध में अ0पु0अ0 चन्दौली का वक्तव्य 👇
#uppolice @Uppolice @dgpup @adgzonevaranasi @IgRangeVaranasi @dmchandauli @CMOfficeUP @ANINewsUP @cosakaldihacdi https://t.co/26qK1PuFvH (https://twitter.com/chandaulipolice/status/1253955353911480321?s=20)