Covid-19: प्रयागराज फिर हुआ कोरोना के चपेट में, तीन मिले नए पॉजिटिव मरीज

Covid-19: प्रयागराज फिर हुआ कोरोना के चपेट में, तीन मिले नए पॉजिटिव मरीज

लखनऊ। पिछले हफ्ते  प्रयागराज कोरोना मुक्त हो चुका था। तीन नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया। यहां कल शुक्रवार को तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनमें दो शहर से करीब पचास किलोमीटर दूर शंकरगढ़ इलाके के रहने वाले सगे भाई हैं, जबकि तीसरा शख्स शहर के शिवकुटी इलाके का रहने वाला है। शंकरगढ़ इलाके के रहने वाले भाइयों के पिता की मौत पिछले हफ्ते हुई थी। वे मुंबई से पिता के अंतिम संस्कार में  ई-पास बनवाकर 29 अप्रैल को प्रयागराज आए थे।दूसरे राज्य से आने की वजह से इनकी मेडिकल जांच कराई गई, जहां इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं  शिवकुटी इलाके का रहने वाला तीसरा शख्स अपने दोस्त को छोड़ने वाराणसी गया हुआ था। वाराणसी में दोस्त की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वहां की पुलिस की सिफारिश पर इसकी जांच की गई।
जिन दो इलाकों में कोरोना का केस मिला है, उन्हें हॉटस्पॉट के तौर पर तब्दील कर सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। उस जगह के आसपास के एक किलोमीटर के दायरे को हॉटस्पॉट बना दिया गया है, जबकि ग्रामीण इलाके में तीन किलोमीटर के दायरे को। इन जगहों पर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी बंद करा दी गई हैं और लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है।
प्रयागराज में इससे पहले सिर्फ इंडोनेशिया से आए विदेशी जमाती की रिपोर्ट ही पॉजिटिव आई थी। हालांकि, इलाज के बाद वह भी ठीक हो गए। कई दिन पहले ही उसे अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई थी। विदेशी जमाती के ठीक होते ही प्रयागराज कोरोना से मुक्त हो गया था और इसे ग्रीन ज़ोन में शामिल कर लिया गया था। हालांकि, शुक्रवार को एक साथ तीन नये मामले सामने आने के बाद सरकारी अमला एक बार फिर से सख्त हो गया है। लॉकडाउन पर फिर से सख्ती से अमल कराया  जा रहा है।