Covid-19: डीएम ने नौबतपुर व पड़ाव बार्डर का किया औचक निरीक्षण, कहा- बिना पास के जिले में न हो किसी की इंट्री सैयदराजा में क्वॉरेंटाइन सेंटर की जांची सुविधाएं
4/24/2020 08:46:00 pm
चन्दौली। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने आज शुक्रवार की देर शाम चन्दौली जनपद के नौबतपुर एवं पड़ाव बॉर्डर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में लगाए गए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिना पास के आवागमन कत्तई ना होने पाए। सभी आने जाने वालों की गहनतापूर्वक जांच एवं स्क्रीनिंग किया जाए। उनसे आने का कारण अवश्य पूछा जाए, यदि उचित कारण हो तभी प्रवेश कराया जाय। उनका पूरा विवरण नोट किया जाय। उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाय। अनावश्यक लोगों को जनपद की सीमा में प्रवेश की इजाजत कत्तई ना दी जाए। कोरोना महामारी से बचाव हेतु सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां कोरेनटाइन सेंटर में 25 लोगों को रखा गया है। यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक थी सभी लोगों द्वारा मास्क एवं सेनेटाइजर आदि का प्रयोग किया जा रहा था। क्वॉरेंटाइन में रखे गए व्यक्तियों द्वारा बातचीत कर सुविधाओं का जायजा लिया। लोगों द्वारा बताया गया कि खाना-पानी सहित अन्य सुविधा मिल रही है। उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही कोविड-19 के मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा रहा था। उन्होंने यहां क्वॉरेंटाइन में रखे गए व्यक्तियों द्वारा बातचीत कर सुविधाओं का जायजा लिया। लोगों द्वारा बताया गया खाना-पानी सहित अन्य सुविधा मिल रही है। उन्होंने ने कहा कि यहां सभी सुविधाएं चाक-चौबंद रखी जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय।
Tags