LOCKDOWN: चन्दौली में जरूरतमंदों के बीच प्रतिदिन लगभग दस हजार लंच पैकेट जिला प्रशासन एवं स्वंयसेवी संस्थाएं बांट रहीं

LOCKDOWN: चन्दौली में जरूरतमंदों के बीच प्रतिदिन लगभग दस हजार लंच पैकेट जिला प्रशासन एवं स्वंयसेवी संस्थाएं बांट रहीं

चन्दौली। कोविड-19 के चलते देशव्यापी लाॅक डाउन चल रहा है। इस संक्रमण के चलते लॉक डाउन में जिला प्रशासन हर रोज तकरीबन दस हजार भोजन पैकेट जरूरतमंदों के बीच वितरित कर रहा है। डीएम चन्दौली ने  बताया कि जिला स्तर पर भोजन का पैकेट एवं खाद्य सामाग्रियों का वितरण गरीब व जरूरतमंद लोगों में किया जा रहा है। जनपद में प्रतिदिन लगभग 9649 लंच पैकेट जिला प्रशासन एवं स्वंय सेवी संस्थाओं द्वारा वितरित हो रहा है। इसके लिए सकलडीहा समेत कई जगहों पर पुलिस व स्थानीय प्रशासन तैयार कर गरीबों के बीच भोजन के पैकेट बांट रहे हैं। लाॅक डाउन के दौरान जनपद में कोई भी गरीब, असहाय,जरूरतमंद भूखा न रहे इसके लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर जनपद में कुल13 सरकारी कम्युनिटी किचन एवं14 स्वंय सेवी संस्थाओं द्वारा जिला प्रशासन की निगरानी में व्यापक स्तर और काम किया जा रहा है।
Tags