कैमूर: ट्रक ड्राइवर से 13 हजार रुपये लूट मामले में पांच गिरफ्तार
Harvansh Patel5/30/2020 07:17:00 pm
फोटो: PNP, कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद पत्रकार वार्ता करते हुए ◆ एटीएम, ड्राइवरी लाइसेंस समेत कई समान लूट के बरामद किए ◆ एसपी ने कहा- कानून के लंबे हाथों से कोई बच नहीं सकता दुर्गावती/ कैमूर, रिपोर्ट- संजय मल्होत्रा: कैमूर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से 13 हजार रुपये लूट के मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एटीएम, ड्राइवरी लाइसेंस समेत कई समान बरामद किया गया है. पिछले दिनों बेखौफ अपराधियों ने लगातार बारी-बारी से कई घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. लूट,चोरी छिनैती का मामला हो या फिर अधिकारी के सुरक्षा गार्ड को पीटने का हो. हाल के दिनों में अपराधी बेखौफ होकर लगातार अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. दूसरी तरफ कैमूर पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने में भी जुटी हुई है. और बारी-बारी से अपराधी पकड़े भी जा रहे हैं. शनिवार को कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बीते 18 मई को दुर्गावती के छांव में स्थित कनोडिया सीमेंट फैक्ट्री से माल लोड कर ट्रक ड्राइवर रामभरोस यादव निवासी सैयदराजा अपनी गाड़ी पर सीमेंट लोड कर जैसे ही नेशनल हाईवे-2 पर निकला की पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसके ₹13000 लूट लिया औऱ यही नहीं ट्रक चालक की मोबाइल ,दो पर्स आधार कार्ड ,वोटर आईडी, एटीएम और ड्राइवरी लाइसेंस भी लूट लिए थे. इस मामले की प्राथमिक दुर्गावती थाने में दर्ज कराई गई. अपराधियों पर नकेल कसने हेतु इनकी गिरफ्तारी करने के लिए दुर्गावती थानाध्यक्ष के नेतृत्व में डीआईयू की संयुक्त जांच कमेटी बनाई. इस मामले में अनुसंधान और जांच के दौरान लूट के मामले में प्रयुक्त बाइक को पहले बरामद किया गया और फिर जब मामला सामने आया तो बारी बारी से लूट के मामले में शामिल पंकज कुमार यादव प्रिंस यादव विशाल यादव तीनों गांव छांव थाना दुर्गावती पंकज यादव भानपुर दुर्गावती और आकाश सलेमपुर चंदौली को गिरफ्तार किया गया . इनके पास से जो बरामद हुआ है ,उनमें लूट की मोबाइल, दो अन्य मोबाइल, लूट का पर्स , आधार और वोटर आईडी, एटीएम कार्ड स्टेट बैंक, ड्राइविंग लाइसेंस और नगद ₹4400 मिला है. कैमूर एसपी ने बताया कि अपराधी चाहे जितना भी शातिर हो वह कानून के लंबे हाथों से बच नहीं सकता है. क्षेत्र में लगातार अपराधी घटनाओं को अंजाम देने वालों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज रही है.