Breaking News: कोरोना संकट में अनुसूचित जाति के लोगों को टेलर मास्टर बनने का मौका
Harvansh Patel5/30/2020 06:05:00 pm
Image Source:Google ◆ टेलरिंग शाप योजना के लिए 10 जून तक करें आवेदन Purvanchal News Print चंदौली: कोरोना संकट में योगी सरकार अनुसूचित जाति के लिए टेलरिंग शाप योजना अंतर्गत 10 हजार रुपये का सब्सिडी देगा. इसके लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून है.
चन्दौली जिला प्रशासन से जारी खबर के अनुसार अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रह रहे बेरोजगार व्यक्तियों जिनकी शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय रुपये 56460.00/- तथा ग्रामीण क्षेत्र में रुपये 46080.00/- से कम हो उनके आर्थिक उत्थान हेतु विशेष केन्द्रीय सहायता की धनराशि से उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 चन्दौली द्वारा टेलरिंग शाॅप योजना संचालित किया जा रहा है. इस योजनान्तर्गत परियोजना स्थापित करने हेतु रुपये 20,000.00 की धनराशि प्रदान की जायेगी, जिसमें रुपये 10,000.00 शासकीय अनुदान तथा शेष धनराशि रुपये 10,000.00 ब्याजमुक्त ऋण के रूप में दिया जाना है. इस योजना में जनपद में निवास कर रहे अनुसूचित जाति के व्यक्ति जिन्होने पूर्व में किसी भी अन्य विभाग/संस्था से ऋण/अनुदान की धनराशि प्राप्त नहीं किया हो, योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. योजनान्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पारिवारीक लाभ योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने वाली महिलाओं तथा उ0प्र0 राज्य आजिविका मिशन के माध्यम से संचालित स्वयं सहायता समूह में से पात्र अनुसूचित जाति की महिलाओं एवं कौशल विकास मिशन द्वारा सिलाई ट्रेड में प्रशिक्षित व्यक्तियों को वरीयता दी जायेगी. अगर आप इच्छुक हैं तो अपना अनुसूचित जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ दिनांक 10 जून, 2020 तक किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, गंगा रोड वन्दना वस्त्रालय के बगल में चन्दौली में अपना आवेदन-पत्र जमा करके योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.