महाराष्ट्र : औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, भुसावल ट्रेन पकड़ने के लिए निकले थे, तभी थकान से नींद लग गई मालगाड़ी ने 15 प्रवासी मजदूरों को कुचल दिया
5/08/2020 08:48:00 am
Purvanchal News Print की Breaking News: महाराष्ट्र स्टेट के औरंगाबाद में कर्नाड रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ है.महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए रेल हादसे की खबर से मैं दुखी हूं, मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत की गईऔर वे इस मामले पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं. सभी जरूरी मदद की जा रही है. एसपी मोक्षदा पाटिल ने बताया कि आदमी बचा है उसने बताया है कि ये लोग जालना से निकले थे और भूसावल जाना चाहते थे, जहां से वो ट्रेन पकड़ना चाहते थे। ये पैदल जा रहे थे, पटरी पर वो आराम करने के लिए लेटे थे, उनको नींद आ गई और ये हादसा हो गया: महाराष्ट्र रेल मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि आज सुबह ट्रैक पर कुछ मजदूरों को देखने के बाद मालगाड़ी के लोको पायलट ने ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन परभणी-मनमाड सेक्शन के बदनपुर और करमाड स्टेशनों के बीच उन्हें टक्कर लग गई. घायलों को औरंगाबाद सिविल अस्पताल ले जाया गया है. मामले के जांच के आदेश दिए गए हैं. 15 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हो गए.दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) के नांदेड़ डिवीजन के जालना और औरंगाबाद के बीच एक मालगाड़ी 15 से अधिक प्रवासी मजदूरों के ऊपर से गुजर गई: रेलवे अधिकारी घायलों को औरंगाबाद के सिविल अस्पताल भेजा गया है: दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) ने यह जानकारी दी है. मजदूर मध्यप्रदेश प्रदेश अपने घर जा रहे थे. यह हादसा जालना रेेेलवे के पास आज शुक्रवार को सुबह 5:22 बजे हुआ है. औरंगाबाद जलाना रूट पर यह हादसा हुआ. मालगाड़ी की चपेट में आने से 14 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. यह मजदूर छत्तीसगढ़ अपने गांव जा रहे थे. खबर यह है कि वे पटरी पर सभी मजदूर सोए हुए थे. तभी मालगाड़ी ने उन्हें रौंद दिया. औरंगाबाद (Aurangabad) में शुक्रवार यानि आज करमाड (Karmad) के पास भयंकर घटना घट गई. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार करमाड में मालगाड़ी का एक खाली रैक कुछ लोगों के ऊपर चढ़ गया. स्थिति का जायजा लेने के रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच रही है. आगे की जानकारी का इंतजार है.