Purvanchal News Print, इलिया(चंदौली): पुलिस ने गुरुवार को कस्बा स्थित कब्रिस्तान के समीप से 50 सीसी देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि तस्कर जितेंद्र कुमार कस्बा से देशी शराब लेकर बिहार जाने की फिराक में था.उसी वक्त पुलिस की निगाह पड़ गई. जब पुलिस द्वारा
तलाशी ली गई तो झोले से 50 सीसी देसी शराब बरामद हुई. पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर बिहार प्रांत के सिहोरिया थाना चांद भभुआ का निवासी है.