हरियाणा के 17 मजदूरों को खाद्यान देकर घर में किया होम क्वारंटीन, स्वास्थ्य टीम ने जांच के बाद घर भेजा

हरियाणा के 17 मजदूरों को खाद्यान देकर घर में किया होम क्वारंटीन, स्वास्थ्य टीम ने जांच के बाद घर भेजा

 

Purvanchal  News Print           सकलडीहा (चन्दौली):                                  उपजिलाधिकारी सकलडीहा प्रदीप कुमार के निर्देश पर बुधवार को क्वारंटीन सेंटर पर पहुंचे हरियाणा के 17 मजदूरों को खाद्यान देकर होम क्वारंटीन किया गया. बाद में स्वास्थ्य टीम द्वारा जांच के दौरान किसी प्रकार के लक्षण नहीं होन पर उनके घर भेज दिया गया.
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के ओड़वली, पदुमनाथपुर, नागेपुर गांव के 17 मजदूर हरियाणा के बल्लभगण में प्राईवेट कम्पनी में काम करते थे. लॉक डाउन में कम्पनी बंद होने व पैसा समाप्त हो जाने से परेशान थे.  मंगलवार को तहसील प्रशासन के सहयोग से भोजापुर क्वारंटीन सेंटर में स्वास्थ्य टीम ने जांच किया. जांच में कोई लक्षण नही दिखाने पर बुधवार को एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार डा वंदना मिश्रा ने सभी मजदूरों को चावल, आटा,दाल, तेल आदि सामान देकर 14 दिन के लिये उनके घरों में क्वारंटीन कर दिया गया.  पुलिस कर्मियों ने चेताया कि लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर बीडीओ गुलाब चन्द्र सोनकर, नायब तहसीलदार बृजेश सिंह, कोतवाल सतेन्द्र यादव, दरोगा अच्छेलाल, लेखपाल संजय पचौरी, डा डीके सिंह, लव मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे.