चन्दौली, रिपोर्ट-उमाशंकर कुशवाहा: पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल ने पुलिस बल के साथ थाना मुगलसराय अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल के साथ covid-19 के संक्रमण से बचाव, सोशल डीस्टेंसिग तथा लाॅकडाउन का पालन करने हेतु अपील के साथ अपने-अपने थानाक्षेत्रों में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पैदल मार्च किया गया. उन्होंने वर्तमान समय में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा निर्गत आदेशों का पालन करने की अपील के साथ सचेत भी किया गया.उन्होंने आदेश दिया कि निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी. ,उन्होंने कहा कि समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, बस अडडे, एवं सर्राफा बाजार, मुख्य चौराहों,मार्गों पर पैदल भ्रमण किया जाए और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने व लोगों को उपरोक्त समस्त निर्देश के प्रति जागरूक भी करें.