◆ अधिकारियों ने साधी चुप्पी, राहगीर हो रहे दुर्घटना का शिकार ◆ क्षेत्रीय नागरिकों में बड़ा आक्रोश तो लगी आवागमन पर रोक चन्दौली, Purvanchal News Print: अलीनगर-सकलडीहा मार्ग की उन्नीस करोङो रुपये से अधिक लागत से बनी सड़क महज 24 महीनें में ही उखड़ गई . इसे लेकर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है वहीं इस पर कार्रवाई को लेकर अधिकारी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. जबकि इसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है. आलम यह है कि इन्हें जान तक गंवानी पड़ रही है. लोगों के आक्रोशित होने पर विभाग ने इस आवागमन पर रोक लगाने की बातें कर रहा है. इस सड़क की स्थिति यह हो गई है कि इस पर चलना अपनी जान जोखिम में डालने से कम नहीं है. अलीनगर-सकलडीहा मार्ग की कुल लंबाई19 किलोमीटर है. जिस सड़क के मरम्मत के लिए लगभग 2 वर्ष पूर्व 19 करोड़ 23 लाख रुपए शासन द्वारा खर्च किये गया वह मरम्मत करने का ठेका दिया गया उस सड़क का अभी तक पटरी भी ठेकेदार द्वारा नहीं बनाया जा सका है. इसकी वजह से सड़क पूरी तरह खराब होकर जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. आवागमन से लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. बताते हैं इस सड़क पर चलकर कई लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं. इसी सड़क पर 23 मई को अलीनगर के वार्ड नंबर 5 निवासी लक्ष्मण सिंह की ट्रक की चपेट में आने से मौत भी हो चुकी है. सूत्रों की मानें तो अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर पास के सहारे ओवरलोड वाहनों का संचालन किया जा रहा है. ग्रामीण बैंक बड़ौदा शाखा ताराजीवनपुर के मैनेजर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सड़क पर चलने पर यह पता नहीं लग पाता कि गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा है. वहीं व्यवसाई शमशाद अहमद बताते हैं कि सड़क पर चलना जान जोखिम में डालना साबित हो रहा है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नेता बैजनाथ यादव कहते हैं कि अलीनगर से सकलडीहा जाने का तो इस सड़क से मन ही नहीं करता है, व्यक्ति कभी भी कब दुर्घटना का शिकार हो जाएगा. वहीं शेख कयामुद्दीन ने बताया कि अधिकारियों की मिलीभगत के कारण ओवरलोड वाहनों का इस सड़क पर आवागमन बढ़ जाने के कारण सड़क खराब होती जा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी डीपी सिंह
ओवरलोड वाहनों के आवागमन के कारण सड़क तय सीमा के अंदर ही खराब होती चली जा रही है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. खबर है कि अभी सिर्फ गद्दों को पाटने की योजना बनाई जा रही है. जल्द ही काम शुरू होगा.
यातायात प्रभारी ने कहा- आवागमन पर लगी रोक
यातायात प्रभारी माधव सिंह की मानें तो ओवरलोड वाहनों पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है. जिसके कारण ओवरलोड वाहनों का आवागमन अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर पूरी तरह से बंद हो जाएगा.