उत्तर प्रदेश: पूर्वांचल के कुशीनगर में एक दिन में बिक गई 3 करोड़ की शराब

उत्तर प्रदेश: पूर्वांचल के कुशीनगर में एक दिन में बिक गई 3 करोड़ की शराब

     कुशीनगर, Purvanchal News Print:  उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के कुशीनगर जनपद में लॉक डाउन में ढील दिए जाने के बाद सोमवार को 9 घंटे में यानी सुबह 10 बजे से शाम 7:00 बजे तक तकरीबन तीन करोड़ की शराब की बिक्री हो गई.जो अपने आप मे एक रिकॉर्ड है. कुशीनगर के  जिला आबकारी अधिकारी राजबीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि देसी शराब की 196, अंग्रेजी की 78 और बियर की 64 दुकानें हैं. इसके अलावा जनपद में आधा दर्जन मॉडल्स शॉप संचालित होते हैं. लॉक डाउन-3 के पहले दिन मिली छूट में लोगों ने इतनी शराब खरीदी की कुछ जगहों पर शराब का पूरा स्टाफ ही समाप्त हो गया. कई जगहों पर तो दोपहर में ही शराब की बिक्री बंद हो गई. दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में स्टाक नहीं बचे हैं. देर शाम तक 50,000 बल्क लीटर (3.60 लाख शीशी) देसी शराब , 15 हजार बोतल अंग्रेजी शराब, और 28000 केन बियर की बिक्री हुई. उन्होंने बताया कि कुशीनगर जनपद में 3 करोड़ शराब की बिक्री हुई है. ज्ञातव्य हो कि कल शराब की दुकानों के खुलते ही सूरा प्रेमियों की लंबी कतार लग गयी थी. लोगों के बीच शराब के लिए मारा मारी की नौबत रही. वहीं लोग यह भी कहते हुए सुने गए कि जहां पढ़ने लिखने की दुकानें आज भी बंद हैं वहीं शराब की दुकानों को खोलकर सरकार राजस्व वसूली में जुटी हुई है.