चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट: जनपद में बच्चों को कॉपी किताब के बजाय शराब की दुकान खोलने की छूट मिलते ही शराब लेने वालों की सोमवार को सुबह 10 बजे से लम्बी लाइन लग गयी. अचानक भीड़ जुटने से पुलिस को सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिये पसीने छूट गये. इस दौरान सकलडीहा में मानक से अधिक शराब लेकर जा रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़कर थाने में बैठा लिया. खबर है कि जनपद मेंं 9 घण्टे में करोड़ों रुपये की शराब बिकते हुए देर नहीं लगी.
लॉक डाउन के तीसरे चरण में शराब दुकान को छूट मिलने पर सोमवार सुबह से शराब पीने वालों की लम्बी लाईन लग गयी. कई जगहों पर दुकानदारों द्वारा मनमानी रेट दिये जाने की शिकायत पर ग्रामीणों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. अचानक भीड़ जुटने पर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. चन्दौली पुलिस का कहना रहा कि हर हाल में शराब की दुकान पर सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जायेगा और उलंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. खबर है कि देर शाम को डीएम व पुलिस कप्तान ने पीडीडीयू नगर आदि क्षेत्रो में चक्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
शासन के निर्देश पर सुबह से ही कस्बा में सब्जी फल किनारा परचुन के अलावा बिल्डिंग मटेरियल, कपड़ा, जनरल स्टोर, फर्निचर, इलेक्ट्रानिक, मीठा और चाय की दुकाने सोशल डिस्टेंस का उलंधन करते हुए खुली रही. यही नही बैंकों पर कस्बा से लेकर पपौरा यह स्थिति दिखी. सकलडीहा में कोतवाल सतेन्द्र यादव ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का उलंधन हुआ तो सम्बन्धित दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
लॉक डाउन के तीसरे चरण में छूट मिलने पर उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जिया, पुलिस रही लाचार
लॉक डाउन के तीसरे चरण में ग्रीन जोन में मिलने वाली छूट को लेकर सोमवार को सुबह से सोशल डिस्टेंस की धज्जिया उड़ती रही. सकलडीहा कस्बा से लेकर पपौरा तक बैंकों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी यह हालत चन्दौली जनपद में जगह जगह दिखी. आलम यह रहा कि परचुन सब्जी के अलावा कपड़ा और बिल्डिंग मटेरियल की दुकान बगैर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खुलेआम खुली रही. पुलिस की सख्ती के बाद दुकाने बंद हुई.