Breaking News Purvanchal: अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 32 से ज्यादा मजदूर घायल, कइयों की हालत गंभीर
5/18/2020 03:57:00 pm
Purvanchal News Print, Varanasi: उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में मजदूरों के मरने व घायल होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. सोमवार को भी उत्तर प्रदेश के अयोध्या और कुशीनगर में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं 32 से अधिक मजदूर घायल हो गए. इन सभी घायलों को स्थानीय अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया . इनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नोएडा से 35 मजदूररों को लेकर बिहार जा रही बस पटहेरवा क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई, जिससे 12 मजदूर घायल हो गए. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को यहां बताया कि नोएडा से 35 मजदूरों को लेकर बस रविवार को बिहार जा रही थी, इसी बीच कुशीनगर में पटेरिया गांव के पास बस सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जाकर टकरा गई. जिसमें एक दर्जन मजदूर घायल हो गए. वहीं दूसरी ओर अयोध्या में शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक के प्रयास में आगे जा रही पिकअप वाहन को टक्कर मार दी. जिसमें 20 मजदूर घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई गई है.
Tags