Breaking News New Delhi: Aap Party के नेता संजय सिंह ने कहा- भाजपा का गरीबों से कोई लेना देना नहीं
5/18/2020 02:47:00 pm
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट, नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि आज पूरी तरह से साबित हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी अमीरों की पार्टी है. उनका गरीब व मजदूरों से कोई लेना देना नहीं है. इसलिए इस सरकार में मजदूरों और गरीबों को सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया गया है. श्री सिंह सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि हिंदुस्तान के अंदर ऐसी भाई भयावह स्थिति हो गई है कि छोटे-छोटे मासूम बच्चे भूखे प्यासे सड़कों पर पैदल चल रहे हैं. यह बच्चे चलते-चलते सूट पर सो जा रहे हैं. उनकी मां उसी सूट को धीरे-धीरे घसीटते हुए ले आने को मजबूर है. मौजूदा समय में पूरे हिंदुस्तान चारों तरफ भयावह नजारा देखने को मिल रहा है. फिर भी भाजपा धृतराष्ट्र की तरह आंख मूंदकर पट्टी बांधकर बैठी हुई है. केंद्र में बैठी भाजपा सरकार को गरीबों, मजदूरों और देश के अंतिम व्यक्ति का दर्द नजर नहीं आ रहा है. इसे साफ हो जाता है कि भाजपा केवल अमीरों की पार्टी है. उनका गरीब जनता से कोई सरोकार नहीं है.
Tags