Purvanchal New Print दुर्गावती, रिपोर्ट संजय मल्होत्रा: बिहार राज्य के कैमूर जनपद अंतर्गत दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत यूपी-बिहार बॉर्डर खजुरा गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर कर्मनाशा बाजार स्थित पहुंचे भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष मुकेश राज व जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार सलाहकार संजीव कुमार अमित कुमार दीपक कुमार सुनील कुमार आदि भीम आर्मी संगठन के लोगों ने कर्मनाशा बाजार में सोमवार की सुबह पैदल के रास्ते जा रहे प्रवासी मजदूरों कों ट्रकें रुकवा कर बैठाने का
भी कार्य कर रहे हैं.
भीम आर्मी के सहयोग में चांद थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ भीम आर्मी का सहयोग कर रहे हैं, जो सराहनीय कदम है.
चिलचिलाती धूप में प्रवासी मजदूर पैदल चलने को मजबूर एवं विवश दिखाई दे रहे हैं. जिन्हें ट्रक रुकवा कर भीम आर्मी संगठन के द्वारा बैठाया जा रहा है. ताकि चिलचिलाती धूप से बचते हुए प्रवासी मजदूर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सके. विभिन्न राज्यों से पैदल चलकर तो कुछ साइकिल पर सवार होकर प्रवासी मजदूर यूपी-बिहार सीमा सरहद खजुरा गांव बॉर्डर पर पहुंचकर जहां पर प्रवासी मजदूर अपना थर्मल स्क्रीनिंग करा रहे हैं व रजिस्ट्रेशन कराते हुए कुछ प्रवासी मजदूरों
रेलवे पास लेकर कर्मनाशा स्टेशन से रेल की सफर करते हुए अपने गृह जिला पहुंच रहे हैं.
तो वहीं दूसरी तरफ साइकिल सवार प्रवासी मजदूर और पैदल के रास्ते कैमूर जिला के विभिन्न हिस्सों गांव में जाने वाले प्रवासी मजदूर पैदल ही चिलचिलाती धूप में चल पड़े हैं
जिनकी सहायता करने के लिए भीम आर्मी आगे आई है.