कोरोना वायरस: संदिग्धों के तापमान कम नहीं होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल भेजा

कोरोना वायरस: संदिग्धों के तापमान कम नहीं होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल भेजा

                                                             इलिया (चंदौली) रिपोर्ट- उमाशंकर कुशवाहा : बिहार के सासाराम व बनारस से लौटे लोगों की थर्मल स्क्रीनिग के बाद कई के तापमान में कमी न आने पर गुरुवार को चिकित्सकों ने एंबुलेंस से आधा दर्जन लोगों को जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया. यहां के कस्बा निवासी अलाउद्दीन, नौसाद, अनस, मेराज, हीरा गुप्ता, संजू में कोरोना के लक्षण मिलने पर चिकित्सकों ने एम्बुलेंस से सभी संदिग्धों को जिला अस्पताल जांच के लिए भेज दिया. बुधवार को सासाराम से लौटे अलाउद्दीन के परिवार के सदस्यों व बनारस से आए हीरा गुप्ता के परिजनों का थर्मल स्क्रीनिग किया गया था. इन सभी लोगों का तापमान मानक से अधिक रहा। चिकित्सकों ने बुखार की दवा देकर होम क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया था. देर रात पुन: थर्मल स्क्रीनिग की गई. इसमें आधा दर्जन लोगों का तापमान औसत से अधिक रहा. कोरोना का संक्रमण दिख रहा था. जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय जांच के लिए भेज दिया. डॉ अंकित सिंह ने बताया कि 10 लोगों की थर्मल स्क्रीनिग कर बुखार की दवा दी गई थी. बावजूद छह लोगों के तापमान में कमी नहीं हुई. इन लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण होने की आशंका है.जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि संभव है. स्थानीय प्रशासन ने जनपद को कोरोना वायरस से मुक्त रखने के लिए बिहार बार्डर को सील कर दिया है. सघन चेकिग अभियान के साथ ही सभी आने जाने वालों की थर्मल स्क्रीनिग की जा रही है. वाराणसी व समीपवर्ती बिहार में आए दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए प्रशासन ने चट्टी चौराहों पर चौकसी बढ़ा दी है.