●संस्थापक डॉ बुद्ध प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब समूचा विश्व कोरोनावायरस महामारी के संकट से जूझ रहा हो तो ऐसी स्थिति में अपनी जान को जोखिम में डालकर पुलिसकर्मी पत्रकार व सफाई कर्मी पूरी निष्ठा के साथ जनता की सुरक्षा में लगे हुए हैं। पत्रकार जनता के बीच में वास्तविक खबरों को पहुंचाने के लिए अथक प्रयास कर जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. इनका जितना भी सम्मान किया जाए वह कम है.●
इलिया (चन्दौली), रिपोर्ट उमाशंकर कुशवाहा : बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर महेंद्र संघमित्रा सेवा संस्थान की ओर से गुरुवार को सैदूपुर बौद्ध मंदिर पर कोरोना योद्धाओं के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया.
चकिया के थाना प्रभारी रहमतुल्लाह, इलिया थाना प्रभारी मिथिलेश तिवारी, पत्रकार गोविंद केशरी, लोकेश पांडेय, ज्ञान प्रकाश दिवेदी, राकेश केशरी, सद्दाम खां, संतोष गुप्ता, लोकपति सिंह, कार्तिकेय पांडेय, उमाशंकर मौर्य, अजय मौर्य, आदित्य मौर्य के अलावा गांव के सफाई कर्मी चंद्रभान को भी अंग वस्त्र और पंचशील वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान संस्थान के संस्थापक डॉ बुद्ध प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब समूचा विश्व कोरोनावायरस महामारी के संकट से जूझ रहा हो तो ऐसी स्थिति में अपनी जान को जोखिम में डालकर पुलिसकर्मी पत्रकार व सफाई कर्मी पूरी निष्ठा के साथ जनता की सुरक्षा में लगे हुए हैं। पत्रकार जनता के बीच में वास्तविक खबरों को पहुंचाने के लिए अथक प्रयास कर जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. इनका जितना भी सम्मान किया जाए वह कम है. इस दौरान भंते धम्म शील, ज्ञान वंश, बुद्ध प्रताप मौर्य, लालजी प्रसाद,भोला मौर्य, नंदलाल, डॉ शकुंतला, रजवंती, राजकुमार, रामअधार आदि लोग मौजूद रहे.