शहाबगंज (चन्दौली), रिपोर्ट- रविन्द्र यादव: जहाँ देश मे वैश्विक महामारी कैरोना ने सभी को अपने घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है. शहाबगंज विकास खण्ड अधिकारी धर्मजीत सिंह के द्वारा प्रतिदिन 100 पैकेट नाश्ता प्रतिदिन अलग-अलग गाँवो में वितरित किया जा रहा है.कम्युनिटी किचन के तहत ग्राम पंचायत अधिकारी राजेन्द्र भारती व ग्राम प्रधान जमुना चौहान के नेतृत्व में अमाव ग्राम में सौ व्यक्तियों को पाका- पकाया नाश्ते का वितरण सोशल डिक्टेनसिंग का ख्याल रखते हुए वितरण किया गया इस मौके पर त्रिभुवन यादव, अमरनाथ यादव ,नंदू यादव, राजेन्द्र भारती ,परमेश्वरी बाबू के साथ अन्य लोग मौजूद रहे.
शहाबगंज विकास खंड के कम्यूनिटी किचन से मिल रही है गरीबों को राहत
5/07/2020 07:13:00 pm
Tags