● लॉक डाउन में चोरी छिपे मनमाने दर पर अंग्रेजी- देशी शराब बेचने का करता था धन्धा. ससकलडीहा कोतवाली स्थित कस्बा में करता था कारोबार. अब तक क्यूं नहीं पड़ पायी थी पुलिस की नजर. कौन है इसका असली बॉस. ●
Purvanchal News Print, चन्दौली/सकलडीहा: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में सकलडीहा कस्बा में लम्बे समय से देशी दारू ब्लैक में बेचने वाले एक दुकानदार को पुलिस ने गुरुवार को धर दबोचा. पूछताझ के बाद तस्कर के पास से 65 शीशी देशी दारू बरामद किया गया. सकलडीहा पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से गैर कानूनी धंधा करने वालों से खलबली मची हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सकलडीहा कस्बा के एक आटा चक्की दुकानदार दुकान की आड़ में लॉक डाउन से पूर्व देशी और अंग्रेजी शराब ब्लैक में मनमानी रेट में बेचता था.इसकी भनक पुलिस को पहले ही लग चुकी थी. तभी से पुलिस दुकानदार को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिये पुलिस ताक में लगी थी. गुरुवार की शाम सकलडीहा ब्लॉक मुख्यालय मार्ग से साइकिल से एक बोरे में भरकर देशी दारू ले जाते समय कस्बा प्रभारी बाबूराम यादव और पैंथर सिपाही दुर्गेश सिंह ने माल सहित ररंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पकड़े गये दुकानदार के पास से 65 शीशी देशी शराब बरामद करने का दावा किया है. पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज लर ली है. इस बावत कोतवाल सतेन्द्र यादव ने बताया कि पकड़ा गया दुकानदार कल्लू उर्फ अशोक जायसवाल लम्बे समय से शराब बेच,ने का काम करता था. इस बरामदगी के बाद जहां सकलडीहा पुलिस की सराहना हो रही है , वहीं यह भी सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर काफी समय से यह किसके संरक्षण में अवैध शराब बेचने का काम करता था और उसे शराब कौन बेचने को देता था.डेढ़ दर्जन बीयर के साथ युवक गिरफ्तार
वहीं सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में लॉक डाउन में शराब और बीयर बेचने का मानक निर्धारित किया गया है. बृहस्पतिवार की शाम छह बजे बीयर दुकान से एक युवक द्वारा डेढ़ दर्जन बीयर लेकर जाते समय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आबकारी एक्ट के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
पूछताझ में पकड़ा गया युवक सरेहुआ गांव का शशीकांत राय बताया गया .इस बावत कोतवाल सतेन्द्र यादव ने बताया कि निधारित मानक से अधिक लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.