ऑनलाइन बने विकास मंच के कैमूर जिला अध्यक्ष, दीपक पांडे शुभ चिंतकों ने दी बधाई

ऑनलाइन बने विकास मंच के कैमूर जिला अध्यक्ष, दीपक पांडे शुभ चिंतकों ने दी बधाई


दुर्गावती ,कैमूर/बिहार, रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा: बिहार युवा विकास मंच के दीपक पांडे उर्फ़ रविशंकर पांडे को कैमूर जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया.
 बता दें कि लॉक डाउन के कारण ऑनलाइन कैमूर जनपद के जिला अध्यक्ष मनोनीत किए गए है  शिक्षक दीपक पांडे. 
 मालूम हो कि श्री पांडेय को  विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ,प्रदेश उपाध्यक्ष मुकुल सिंह व संगठन अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बनाए जाने पर लोगों  में खुशी की लहर व्याप्त है. मंच के कार्यकर्ताओं ने
 बताया कि शिक्षक के रूप में होते हुए भी एक युवा समाजसेवी हैं. इनके सक्रिय भूमिका से बिहार युवा विकास मंच कैमूर का जिला अध्यक्ष मनोनीत दीपक पांडे को किया गया. इन्हें मौके पर बधाई देने वालों में प्रदेश प्रवक्ता संजय पोद्दार और तमाम लोग उपस्थित रहे.