Purvanchal News Print: चन्दौली/सकलडीहा: वाराणसी के सप्तसागर से लौटे कस्बा के एक दवा व्यवसाई और उसकी पत्नी सहित नईबाजार के युवक का जांच रिपोर्ट निगेटिव होने से स्वास्थ टीम ने राहत की सांस लिया है। वही हॉस्पिटल संचालक की रिपोर्ट के बारे में अभी अनभिज्ञता जाहिर किया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार
वाराणसी के सप्तसागर दवा मंडी में एक होलसेल दवा व्यापारी के कोरोना पॉजीटिव होने हड़कम्प मच गया था. एक सप्ताह बाद कस्बा के एक दवा व्यापारी वाराणसी के दवा मंडी से लौटने की सूचना पर पुलिस ने स्वास्थ्य टीम बुलाकर पूरे परिवार की जांच कराया. इसके अलावा दवा व्यापारी और पत्नी को जांच के लिये जिला हॉस्पिटल भेज दिया. दूसरी तरफ नईबाजार में मुम्बई से लौटे एक युवक का आरोग्य सेतु ऐप रेड होने पर चिकित्सकीय टीम ने जिला हॉस्पिटल जांच के लिये भेज दिया.,इन तीनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव होने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत महसूस किया. इस बावत सकलडीहा सीएचसी अधीक्षक डा योगेन्द्र दास ने बताया कि दवा व्यापारी सहित तीन लोगों की रिपेर्ट निगेटिव है. हॉस्पिटल संचालक डाक्टर की रिपोर्ट के बारे में अभी अनभिज्ञता जाहिर किया जा रहा है.