LOCKDOWN: सुबह दस बजे से पहले खुली शराब की दुकान तो कार्रवाई तय, चतुर्भुजपुर देशी शराब की आयी शिकायत सामने

LOCKDOWN: सुबह दस बजे से पहले खुली शराब की दुकान तो कार्रवाई तय, चतुर्भुजपुर देशी शराब की आयी शिकायत सामने


Purvanchal News Print, चन्दौली/सकलडीहा: लॉक डाउन के बीच सोमवार से डीएम के निर्देश पर देशी,अंग्रेजी व बीयर की दुकाने खुल रही हैं. शराब दुकान सुबह दस बजे से शाम को सात बजे तक खोलना का निर्देश है. लेकिन स्थिति यह है कि मंगलवार को सुबह नौ बजे चतुर्भुजपुर बाजार में देशी शराब की दुकान खुलने की शिकायत आबकारी विभाग के सामने आई है. इस बावत आबकारी निरीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि दुकान समय से पहले खोलने की जानकारी हुई है. इस मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी.