Purvanchal News Print, पीडीडीयू जंक्शन: पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के श्रमिकों को लेकर सूरत से आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन के इंतजार के बीच शुक्रवार को चार हजार से अधिक श्रमिकों को लेकर चार श्रमिक स्पेशल ट्रेनें स्थानीय रेलवे स्टेशन से गुजरीं. मगर ट्रेनें यहां रूकी भी नहीं और कोई श्रमिक उतरा भी नहीं. निर्धारित अवधि तक रूकने के बाद ट्रेनें बिहार के विभिन्न इलाकों के लिए रवाना हुई. ट्रेनों के आने पर स्टेशन पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम देखा गया.
शुक्रवार को हरियाणा के हिसार और भिवानी तथा बंगलोर सिटी से मजदूरों को बिहार के विभिन्न जिलों के लिए चार ट्रेनें गुजरी. शुक्रवार को हरियाणा के भिवानी से बिहार के गया और हिसाार से मुजफ्फपुर और बंगलोर कैंट से दानापुर के लिए दो ट्रेनें आई. ट्रेनों से स्थानीय स्टेशन पर किसी को उतरना नहीं था. पानी भरने और स्टाफ बदलने के लिए ट्रेनें यहां रुकी. ट्रेनों के स्थानीय स्टेशन पर पहुंचने पर आरपीएफ और जीआरपी ने सुरक्षा में तैनात रही. वहीं वाणिज्य विभाग के सहयोग से आईआरसीटीसी ने यात्रियों को पानी के बोतल और फूड्स पैकेट वितरित किए गए. स्टेशन पर ट्रेनों के इंजन के चालक रूम, गार्ड बोगी आदि को सैनिटाइज किया गया. इस दौरान डीएम चंदौली नवनीत सिंह चहल, स्टेशन निदेशक हिमांशु शुक्ला, सीएसजी अशोक अनिल, स्टेशन अधीक्षक आरके सिंह,डिप्टी एसएस कमर्शियल एएन प्रसाद, एसडीएम मुग़लसराय, डॉ आर.बी. शरण, डॉ. एन.पी. चौधरी, डॉ. मनीष चौधरी मौजूद रहे.