Purvanchal News Print , वाराणासी: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना संगठन का विस्तार तेजी से होता जा रहा है. इसके मद्देनजर राष्ट्रीय कार्यकारिणी व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी ने वाराणासी मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह को पदोन्नत कर पूर्वांचल के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के लिए वाराणसी मंडल अध्यक्ष रहने के दौरान भूपेंद्र प्रताप सिंह ने संगठन का काफी काम किया था. श्री सिंह को पूर्वांचल के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किये जाने के बाद राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों सहित उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री ठाकुर मनीष सिंह व अन्य कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया है. ज्ञातव्य हो कि चन्दौली जनपद निवासी भूपेंद्र प्रताप सिंह ने कम समय में श्री राष्ट्रीय करनी सेना के वाराणासी मण्डल अध्यक्ष पद पर रहते हुए संगठन का मण्डल स्तर पर काफी लोगों को जोड़ा है. इनके कार्यों व संगठन के प्रति कार्य क्षमता को देखते हुए उनको पदोन्नत किया गया है.
भूपेंद्र सिंह बनें श्री राष्ट्रीय करणी सेना के पूर्वांचल अध्यक्ष, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
5/09/2020 07:12:00 pm
Tags