चकिया: जोन वाइज नहीं बल्कि डे-बाई-डे खुलेंगी दुकानें, नया रोस्टर लागू

चकिया: जोन वाइज नहीं बल्कि डे-बाई-डे खुलेंगी दुकानें, नया रोस्टर लागू



चकिया/चन्दौली, रिपोर्ट-रविन्द्र यादव: पूरे विश्व में कोरोना रूपी महामारी का प्रकोप छाया हुआ है. जिस कारण हमारे देश मे तृतीय चरण का लॉक डाउन लगा दिया गया है. लॉक डाउन लगाने का सबसे बड़ा यही वजह है कि लोगों का सम्पर्क एक दूसरे से न होने पाए इसके लिए शासन- प्रशासन द्वारा तमाम कोशिशें जारी हैं.                        जनपद चन्दौली में कोरोना संक्रमित एक भी मरीज नहीं हैं जिस कारण इसे ग्रीन जोन में डाला गया है. इससे व्यापारी वर्ग को कुछ सहूलियत देते हुए कुछ समय तक दुकानें खोले जाने की अनुमति दी गई है.
जिसके तहत बीते दिनों सीओ चकिया नीरज सिंह की अध्यक्षता में कोतवाली में आयोजित बैठक में चकिया में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक दुकानें खोले जाने की अनुमति दी गई थी.वहीं चकिया कस्बा को दो जोन में बांटा गया था जिसको लेकर व्यापारी वर्ग में आम सहमति नहीं बन पा रही थी. जिसके दृष्टिगत चकिया कोतवाली में शुक्रवार की देर शाम व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ एक पुनः बैठक का आयोजन किया गया. जिसके कस्बा में दुकानें खोले जाने हेतु नई व्यवस्था बनाते हुए डे-बाई-डे रोस्टर लागू किया गया. वहीं सर्वसम्मिति से मंगलवार को सारी दुकानें बंद रखी जाएंग-प्रतिदिनि खुलने वाली दुकानें:
फल, सब्जी,दूध के साथ किराना, मेडिकल स्टोर,ऑटो गैरेज व खाद-बीज की दुकानें प्रतिदिनि खुलेंगी.
                                                                  यह दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी: 

मोबाइल (रिपेयरिंग और रिटेलर दोनों),ज्वेलरी, सेनेटरी, लोहे की दुकान, इलेक्ट्रीक एण्ड इलेक्ट्रानिक्स, बर्तन,ऑटो मोबाइल्स, रेडिमेड गारमेंट्स (ट्रायल और एक्सचेंज की सुविधा नहीं मिलेगी), वस्त्रालय एवं साड़ी.
    रविवार, गुरूवार और शनिवार को खुलने वाली दुकानें: 
साइकिल की दुकान, जूता-चप्पल की दुकान (ट्रायल और एक्सचेंज की सुविधा नहीं मिलेगी), प्रिटिंग प्रेस, फ्लैक्स प्रिटिंग, चश्मा, बुक एवं स्टेशनरी, फर्नीचर, बैग, अटैची, टेलरिंग (स्थायी दुकान) व कास्टेमेटिक एवं जनरल स्टोर. 
सभी दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगी. जिसमें सभी दुकानदारों व ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस के साथ ही फेस मॉस्क और सेनेटाइजर का उपयोग आवश्यक रूप से करना होगा. नियमों के उल्लंघन पर दुकानें बंद करवा दी जाएंगी.
बैठक में चेयरमैन अशोक बागी, अजय मध्यदेशिया, व्यापार मंडल संरक्षक समिति अध्यक्ष राजू वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद मोदनवाल,आलोक जायसवाल, उपाध्यक्ष शुभम मोदनवाल, कैलाश जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे.