चन्दौली पुलिस का सीआरपीएफ जवानों संग फ्लैग मार्च

चन्दौली पुलिस का सीआरपीएफ जवानों संग फ्लैग मार्च



 नौगढ़ (चन्दौली), उमाशंकर कुशवाहा
उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के नौगढ़ क्षेत्र में लॉक डाउन का पालन करने के लिए जागरूकता फ्लैग मार्च निकाला गया. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमंत कुटियाल के आदेशानुसार पुलिस ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ चकरघट्टा थाना व आस-पास के गांवों में फ्लैग मार्च निकाला. 
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सी/ 148 वीं बटालियन भैसौड़ा कैंप के सहायक कमांडेंट इंद्रजीत राना व थाना प्रभारी चकरघट्टा रमेश प्रसाद के संयुक्त नेतृत्व में क्षेत्र मे लाँकडाउन  का पालन करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ तिवारीपुर से फ्लैग मार्च निकाला .फ्लैग मार्च तिवारीपुर से होते हुए बरवाडीह बाजार  व आसपास के गाँव का भ्रमण कर पुनः वही पर जाकर समाप्त हुआ. 
इस दौरान क्षेत्र एवं आसपास के सभी लोगों को लाकडाउन का पालन करने व सोशल डिस्टेंस का ध्यान में रखकर  शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की .और कहा कि लाँकडाउन का पालन कराने के उद्देश्य से आगे भी इस तरह का रूट मार्च कराया जाएगा.