चन्दौली: लॉक डाउन में छूट मिलने से दुकानों में लौटी रौनक, पान-गुटका व सैलून के दुकानदार मायूस हुए

चन्दौली: लॉक डाउन में छूट मिलने से दुकानों में लौटी रौनक, पान-गुटका व सैलून के दुकानदार मायूस हुए

Purvanchal News Print, चन्दौली/सकलडीहा: कोरोना महामारी के बीच  लॉक डाउन के तीसरे चरण में छूट मिलने से दूसरे दिन सकलडीहा कस्बा सहित पूरे जनपद में चहल- पहल बढ़ने लगी है. वहीं दुकानदारों के चेहरे पर रौनक दिखने का मिला लेकिन अभी ग्राहकों को टोटा ही दिख रहा है. सकलडीहा कस्बा में पूरे दिन लोग सोशल डिस्टेंस का धज्जियां उड़ाते हुए बगैर मास्क के नजर आये. जिसे लेकर कोरोना वॉरियर्स में चिंता साफ झलक रहा था. जबकि पान,गुटका, मिठाई और नाई दुकानदारों ने दुकान खोलने के लिए  जिला प्रशासन से इजाजत मांगी है.
लॉक डाउन के तीसरे चरण में शासन के निर्देश पर ग्रीन जोन में शर्तो के साथ छूट दी गयी है। मंगलवार को दूसरे दिन सुबह से ही सकलडीहाकस्बा सहित पूरे जनपद में  परचुन, किराना, मेडिकल, सब्जी के अलावा बिल्डिंग मटेरियल, स्वर्ण आभूषण, कपड़ा सहित जनरल स्टोंर की दुकानें खुलने से एक बार फिर से दुकानदारों के चेहरे पर रौनक देखने को मिला रही है. जनपद में अभी  नाई, मिठाई और पान गुटका के दुकान नहीं खुलने से दुकानदारों में उदासी  छायी हुई है. इस बावत सकलडीहा कोतवाल सतेन्द्र यादव ने बताया कि छूट में सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. लापरवाही पर सम्बन्धित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.