◆लखनऊ में घर के बड़े बेटे ने अपने बुजुर्ग मां-बाप की हत्या कर दी. यही नहीं बेटे के सर पर इस कदर खून सवार था कि उसने परिवार में दो साल के मासूम बच्चे को भी नहीं छोड़ा. इस हत्याकांड में छह लोगों की जान चली गयी◆
लखनऊ, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट. यूपी की राजधानी में लॉक डाउन के बीच दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. परिवार के सबसे बड़े बेटे ने अपने बुजुर्ग मां-बाप के साथ छोटे भाई समेत पूरे परिवार छलोगों को मौत के घाट उतार दिया. संपत्ति के विवाद में पिता-पुत्र ने मिलकर परिवार के सबसे बुजुर्ग शख्स से लेकर परिवार की सबसे छोटी सदस्य दो साल की मासूम बच्ची को तक धारदार हथियार से मार डाला.पुलिस ने दोनों हत्यारोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला
बंथरा थाना क्षेत्र के गंदोली गांव का है. जब गांव में एक-दो नहीं एक साथ छह लोगों की हत्या कर दी गई. यह घटना गांव के बुजुर्ग अमर सिंह और उसके परिवार के साथ हुई है. अमर सिंह गांव से 400 मीटर दूर स्थित उन्नाव जिले के बिशुनपुर गांव स्थित अपने खेत में काम कर रहे थे. उसी समय अमर सिंह का बड़ा बेटा अजय सिंह अपने 20 साल के बेटे अवनीश के साथ पहुंचा और अमर सिंह से गाली-गलौज करने लगा गाली गलौज में दोनों बाप बेटों ने बुजुर्ग अमर सिंह पर अपनी छोटी बहू से अवैध रिश्ते का लांछन लगाया और जिसके चलते बेचे गए खेत की रकम छोटी बहू को देने का आरोप लगाकर मारने पीटने लगा.
मारपीट के बाद अजय ने अपने बुजुर्ग पिता अमर सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इन दोनों बाप-बेटे के सिर पर खून सवार था और इसी बीच दोनों दूसरे खेत में काम कर रहे परिवार के छोटे बेटे अरुण सिंह के पास पहुंचे. जहां अरुण उसकी पत्नी रामसखी, 9 साल के बेटे सौरभ और 2 साल की मासूम सारिका को भी धारदार हथियार से ही मारकर मौत की नींद सुला दिया. अवनीश ने अपने छोटे चाचा को धारदार हथियार से मारने के बाद अवैध तमंचे से गोली मारी. 5 लोगों की हत्या करने के बाद दोनों हत्यारे बाप-बेटे अजय और अवनीश गुदोली गांव में स्थित घर पर पहुंचे तो घर के दरवाजे पर ही 65 साल की बुजुर्ग मां रामदुलारी बैठी मिल गई तो उसको भी अजय ने एक ही वार में मौत की नींद सुला दिया.
पुलिस को घटना की जानकारी मिलती तब तक थोड़ी देर में ही छह लोगों की हत्या करने वाले बाप-बेटे अजय सिंह और अवनीश सिंह खुद ही बाइक से बंथरा थाने पहुंच गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस कमिश्नर डीसीपी एडिशनल डीसीपी एसीपी पहुंच गए. फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी अजय सिंह को बदहवास बता रही है और घटना के पीछे असल वजह को पूछताछ के बाद ही पता लगाने में जुटी है।. खबर यह है हत्यारा बाप बोल रहा है कि मैं नहीं मेरा भूत ने हत्या की है.