समाजसेवी अमोद कुमार यादव कर रहे प्रवासी मजदूरों की सेवा

समाजसेवी अमोद कुमार यादव कर रहे प्रवासी मजदूरों की सेवा


कैमूर/दुर्गावती, रिपोर्ट- संजय मल्होत्रा : बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर कर्मनाशा रोड के सामने समाजसेवी अमोद कुमार यादव , काशी यादव विकास, कुमार प्रवीण,  कुमार के द्वारा प्रवासी मजदूरों को लगातार आठवें दिन भी भोजन के साथ साथ तरबूज व फल तथा बिसलेरी का पानी वितरण कराया जा रहा है.
बता दें कि विभिन्न महानगरों से प्रवासी मजदूर यूपी-बिहार सीमा कर्मनाशा में पहुंच रहे हैं।
 जहां उनको घर जाने की होड़ मची है घर जाने की जज्बात में चिलचिलाती धूप और गर्म सड़क पर पैदल चलने को मजबूर हैं. प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन कर्मनाशा स्टेशन के अलावा बड़े-बड़े महानगरों से भी चलाए जाने के कारण यूपी बिहार बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों का भीड़ कम दिखाई दे रहा है.
लेकिन सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन प्रवासी मजदूर आज भी राष्ट्रीय राजमार्ग सड़कों पर पैदल चलते नजर आ रहे हैं.
 ऐसी विषम परिस्थिति में प्रवासी मजदूरों को बहुत तेरे समाजसेवियों के द्वारा भोजन पानी वितरण कराया जाना काफी ही सराहनीय कदम है. समाजसेवी अमोद कुमार यादव से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि लाक डाउन का चौथा चरण चल रहा है.
 जब तक प्रवासी मजदूर कर्मनाशा बॉर्डर पर आते रहेंगे तब तक प्रवासी मजदूरों के बीच भोजन पानी का  हमारा सामाजिक सेवा जारी रहेगा.