कोरोना वायरस: बिहार कर्मनाशा बॉर्डर पर कल्याण विभाग के नाजिर बाबू ने मजदूर प्रवासियों के बीच बांटे मास्क

कोरोना वायरस: बिहार कर्मनाशा बॉर्डर पर कल्याण विभाग के नाजिर बाबू ने मजदूर प्रवासियों के बीच बांटे मास्क


दुर्गावती (बिहार) ,रिपोर्ट- संजय मल्होत्रा:  प्रखंड के यूपी बिहार सीमा सरहद खजुरा गांव के समीप कल्याण विभाग के पदाधिकारी नाजिर बाबू के द्वारा मास्क और सैनिटाइजर प्रवासियों के बीच वितरण किया. यहां देश के कोने-कोने से आ रहे प्रवासी मजदूरों के बीच कर्मनाशा बॉर्डर पर कैमूर के दर्जनों पुलिस पदाधिकारी रात दिन ड्यूटी निभा रहे हैं.
 ताकि किसी प्रकार का प्रवासी मजदूरों को कष्ट नहीं होने पाए.
 कल्याण विभाग के नाजिर बाबू प्रदीप कुमार पासवान ने बताया कि कोरोना वायरस  महामारी से लड़ने के लिए मास्क भी एक हथियार है.
हमें मास्क का इस्तेमाल की आदत डालना चाहिए, 
जब भी कोई गांव से बाहर निकले या गांव में रहे तो उस वक्त चेहरे पर मार्क्स जरूर लगाएं.
क्योंकि कोरोना संक्रमण बीमारी है. बता दें कि सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर जैसे ही बिहार के प्रवासी मजदूर कर्मनाशा  बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं। सभी लोगों को कतार बद्ध कर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.इसके बाद उनको भोजन कराया जा रहा है.
 उसके बाद ही उनको बसों से उनके गृह जिला रवाना किया जा रहा है. सभी प्रवासी मजदूरों के बीच पदाधिकारियों द्वारा मास्क व  सैनिटाइजर सभी लोगों को वितरण कराया जा रहा है.
 ताकि वैश्विक महामारी से बिहार बच सकें , 
मौके पर कार्यपालक अनीश अभिराज , दुर्गावती प्रखंड समन्वयक सरोज कुमार आदि दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी लोग मौजूद रहे.