चन्दौली /चकिया, रिपोर्ट -रविन्द्र यादव: वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से पूरी दुनियां धराशायी है. लोग अपने घरों में कैद हैं ताकि यह वायरस एक से दूसरे में न पहुंचे.इसके लिए हमारे देश में तृतीय चरण का लॉक डाउन शुरू है ताकि लोगों का सम्पर्क एक दूसरे से न हो.फिर भी दिन- प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. क्योंकि अब तक इस वायरस की वैक्सिन नहीं बन पाई है. फिर भी इसकी रोकथाम के लिए हमारे सभी डाक्टर,स्वास्थ कर्मी पैरामेडिकल छात्र,पुलिस,सफाई कर्मचारी आदि दिन-रात मेहनत कर रहें हैं. देश के सभी छोटे बड़े इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के साथी अपनी परवाह किये बगैर अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं.
इसके लिए लोगों द्वारा डॉक्टर,स्वास्थ्य कर्मी,पुलिस, मीडिया बन्धु आदि को कोरोना योद्धा का नाम देकर जगह जगह पुष्प वर्षा करके और पुष्पाहार पहनाकर सम्मानित किया जा रहा है इसी की कड़ी में युवा शक्ति टीम भभौरा के द्वारा पुलिस चौकी रामपुर और शिकारगंज चौकी पर पुलिस प्रशासन को पुष्पाहार और अंग वस्त्र देकर देश के कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया तथा टीम द्वारा उनके कार्य की सराहना की गई. ततपश्चात आदर्श नगर पंचायत चकिया के चेयरमैन श्री अशोक कुमार बागी व मीडिया बन्धुओं का भी पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर युवा शक्ति टीम भभौरा के पदाधिकारी अभय प्रताप सिंह ,अरविंद, विनोद पाल, लालू, करूण इत्यादि टीम के पूरे सदस्य उपस्थित रहे.