प्रतापगढ़ कुर्मी परिवार उत्पीड़न प्रकरण को लेकर कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़ कुर्मी परिवार उत्पीड़न प्रकरण को लेकर कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

  ◆ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- न्याय नहीं मिला तो हम उतरेंगे सड़कों पर                     चन्दौली: उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के कृषक कुर्मी परिवार के उत्पीड़न प्रकरण में बुधवार को अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में जिला इकाई चन्दौली ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दया राम पटेल के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन डीएम चन्दौली को सौंपा. पिछले दिनों 22 मई 2020 को परसद गोविंदपुर बनाम भुई पट्टी प्रतापगढ़ में कृषक कुर्मी परिवार के ऊपर दबंगों और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा घर जलाने, बेजुबान जानवरों सहित महिला बच्चों व अन्य की उत्पीड़न के क्रूरता की सारी हदें पार करने के प्रकरण में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि योगी सरकार पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं दिलाती है तो कुर्मी क्षत्रिय महासभा सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी. ज्ञापन देते समय केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. इस मौके पर जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष नंदलाल सिंह पटेल आदि लोग मौजूद रहे.