दुर्गावती, रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा: कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत यूपी बिहार बॉर्डर सरहद शराब तस्करों के लिए आसान रास्ता बन गया है. दुर्गावती पुलिस मुखबिर से मिली जानकारी के मुताबिक ककरैत घाट मार्ग पर तिरोजपुर गांव के समीप नहर के पास पुलिस ने बुधवार को टाटा सूमो से ले जाया जा रहा भारी मात्रा में शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. यहां के थाना प्रभारी संजय कुमार की सख्ती से शराब तस्करों में हड़कम्प मचा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के सूरजपुरा थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर गांव निवासी ललन सिंह उर्फ भारती एवं संझौली के विक्की कुमार तथा बक्सर जिले के नावा नगर निवासी मजहर हुसैन उर्फ मुन्ना के साथ सफेद रंग की टाटा सुमो से भरी शराब की खेप बरामद की है.
तीनों तस्करों सहित सोमो को जब कर थाने लाया गया है. इस वाहन से पुलिस ने 281.31 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिनमें 28 कार्टून 8 पीएम का 48 , 48 टेट्रा पैक व काले रंग के बैग से 8 पीएम का 96 पैक्ट्रे तथा 750ml का 20 बोतल रॉयल ग्रीन लेबल,
9 बोतल बोतल सिग्नेचर व 180ml की दो बोतल ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की बरामद की गई है.