दुर्गावती (बिहार), रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा : बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना अंतर्गत यूपी- बिहार बॉर्डर पर खजुरा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क के पुलिया ने मारुति कार गिर जाने से कार में सवार पांच व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए. एक की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर वाराणासी रेफर कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार रोहित कुमार सिंह अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली के नोएडा से झारखंड गिरिडीह अपने गांव जा रहे थे.
बुधवार की बीती रात्रि करीब 1:30 बजे रात में कर्मनाशा के खजुरा जीटी रोड के पुलिया में मारुति कार अनियंत्रित होकर चली गई.
जिससे रोहित कुमार सिंह पत्नी 55 वर्षीय बेबी सिंह एवं सीमा आनंद देव (34) पति बिरंची नारायण देव बिरेंची नारायण देव पिता मदन मोहन नारायण देव और राजेश नारायण देव (27) पिता मदन मोहन नारायण देव सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए.
चीख-पुकार सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों ने पहुंचकर कार का शीशा तोड़कर सभी घायलों को बाहर निकाला. गंभीर हालत देखते हुए एंबुलेंस को ग्रामीणों ने फोन कर बुलाया, उसके बाद एंबुलेंस के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनियां ले जाया गया.जहां सभी का इलाज चल रहा है।
जिस में इलाज के दौरान बेबी सिंह पति रोहित कुमार सिंह की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.
अंतिम समय तक बेबी सिंह की हालत नाजुक बनी रही.