चन्दौली में सोशल डिस्टेंस की उड़ रही धज्जियां, कोरोना वायरस का खतरा बढ़ा

चन्दौली में सोशल डिस्टेंस की उड़ रही धज्जियां, कोरोना वायरस का खतरा बढ़ा



 Purvanchal News Print, चन्दौली /सकलडीहा/: डेढ़ महीने लॉक डाउन में पुलिस की दिन रात मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है. लॉक डाउन के तीसरे चरण में छूट मिलने पर बुधवार को तीसरे दिन चन्दौली जनपद के कस्बा में मेला की तरह झुंड में बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंस का अनदेखी करते हुए लोग घूमते नजर आये. इस दौरान कोतवाली पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा. कोरोना वॉरियर्स शासन प्रशासन से छूट पर सख्ती करने की मांग उठाया.

कोविड 19 जैसी वैश्विक महा बीमारी को लेकर पूरा विश्व में खलबली मची हुई है. शासन के निर्देश पर डेढ़ महीने बाद ग्रीन जोन में शर्तो के साथ छूट दी गयी है. लेकिन धारा 144 लागू होने के बाद भी सकलडीहा कस्बा में दुकान से लेकर सड़क तक लोग बगैर मास्क व हेलमेट पहने हुए सोशल डिस्टेंस का धज्जिया उड़ा रहे है. पुलिस की लाख चेतावनी के बाद भी लोग समझ नही रहे है. कोरोना वॉरियर्स पवन वर्मा, मुकेश नंदन, पियूष चौरसिया, सुनील चौरसिया ने जिला प्रशासन से छूट में सख्ती करने की मांग  की है. इस बावत सकलडीहा उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि छूट में सोशल डिस्टेंस का उलंधन होने पर दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा