Purvanchal News Print चन्दौली: इंडियन ऑयल डिपो अलीनगर के टैंकर चालकों से कभी भी कोरोना वायरस फैल सकता है. अलीनगर जनपद के इंडियन आयल कारपोरेशन के आसपास सैकड़ों की संख्या जगह जगह टैंकर खड़े मिल जाएंगे. खबर यह है कि अलीनगर थाना क्षेत्र के इंडियन आयल डिपो से टैंकरों में एथेनाल लेकर चालक कई जनपदों का सफर कर रहे हैं. फिर वापस आने पर बाई-पास बसंतू की मड़ई अन्य जगहों पर टैंकर खड़ा कर बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये हुए सभी से मेल-मिलाप करते हैं.
अलीनगर थाना क्षेत्र के इंडियन आयल डिपो से एथेनाल लेकर टैंकर चालक बलरामपुर ,सीतापुर, देवबंद, शिवस्थी सहित तमाम जनपदों में आवागमन करना आम बात है. लेकिन उनके सुरक्षा की अभी तक कोई व्यवस्था न तो प्रशासन द्वारा की गई है और ना ही इंडियन आयल ने किया है. जबकि हर रोज बिना रोक-टोक के आवागमन चल रहा है.
यही नहीं बसंतू की मड़ई बाईपास के पास आठ-दस की संख्या में टैंकर खड़ी कर बिना सोशल डिस्टेंसिंग के मिलते -जुलते रहते हैं, जो कोरोना संक्रमण बढ़ने के खतरे का संकेत दे रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर टैंकर यूनियन के अध्यक्ष इस्तेखार भाई ने बताया कि इसकी जानकारी प्रशासन को दे दी गई है. जबकि प्रशासन इस ओर से ध्यान नहीं दे रहा है. यही हाल रहा तो अलीनगर क्षेत्र में लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने में देर नहीं लगेगी.