दुर्गावती /कैमूर, रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा: कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना अंतर्गत कर्मनाशा बॉर्डर के समीप एनएच फोर लेन सड़क पर बुद्ध भगवान की प्रतिमा स्थल के सामने समाजसेवी गलवार की सुबह से लेकर शाम तक प्रवासी मजदूरों को लस्सी पिलाते रहे. यहां ठंडा बिसलेरी का पानी बांटते रहे. सतीश यादव ने प्रवासी मजदूरों को लाक डाउन टू से अब तक भोजन पानी खाद सामग्री की आइटम को बदल,बदल कर प्रवासी मजदूरों का सेवा लगातार कर रहे हैं. इतनी भीषण गर्मी में प्रवासी मजदूरों ने ठंडा पीने के बाद थोड़ी राहत की सांस ली.
और बताया कि भैया बीच रास्ते में बहुत से लोग पानी और खाना बांट रहे हैं लेकिन अभी तक लस्सी पीने को नहीं मिला था.
और यहां यूपी बिहार बॉर्डर कर्मनाशा बुध भगवान के समीप पहुंचने पर लस्सी पीने को मिल रहा है समाजसेवी सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव, सौरभ पासवान, हनीफ खान, इमरान खान, सुनील खरवार ,शशिकांत राम बबलू यादव, शंभू यादव, सदन राय, तस्लीमअली, विपुल खरवार, नीरज यादव,गोविंदा यादव, शशिकांत यादव,अवधेश यादव, डॉ मनोज यादव शमशेर अली,विश्वजीत कुशवाहा, मुन्ना यादव ,धर्मेंद्र यादव आदि लोगों ने प्रवासी मजदूरों में अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अल्लाह ताला से दुआ मांगी और लाख-लाख बधाइयां दी.