◆ अधिकारियों का काफिला गांव पहुंचकर डोर टू डोर खाद्य सामाग्री व थर्मल स्कैनिंग कर दिया निर्देश
चन्दौली: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के सकलडीहा विकास खण्ड के दिघवट गांव में मुम्बई से लौटे दूसरे युवक का रिपोर्ट भी पॉजिटिव होने पर जिला प्रशासन में खलबली मचा हुआ है. मंगलवार को डीएम नवनीत सिंह चहल की निर्देश पर सीडीओ डा. अभय श्रीवास्तव और एसडीएम प्रदीप कुमार प्रशासनिक अमला के साथ गांव का भ्रमण कर पूरे गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया. खबर है कि दिघवट गांव के सभी सातों मजरा को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सील करा दिया गया. दिघवट गांव में 1796 परिवार के 5859 लोगों के डोर टू डोर वॉलेंटियर के माध्यम से राहत सामाग्री पहुंचाने का निर्देश दिया गया. इस दौरान कोरोना पॉजिटिव युवक के घर सहित सात लोगों को कोविड 19 की जांच के लिये जिला हॉस्पिटल भेजा गया है.
इस दिघवट गांव में कुल सात मजरा है, बीते 23 मई को मुम्बई से लौटे बनवां मजरा के एक युवक की रिपोर्ट निगेटिव होने पर छरू मजरा को छोड़ हॉट स्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया था. तीसरे दिन बाद मुम्बई से लौटे दूसरे युवक की रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव होने पर पूरे गांव के सभी सातों मजरा को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की दस टीम गठित किया गया. सब्जी की 12 परचून की 18 मेडिकल की एक दुकान चिन्हित किया गया है. कोटेदार को डोर टू डोर खाद्यान सामाग्री पहुंचाने का निर्देशित किया गया. इसके अलावा गांव के सभी लोगों का थर्मल स्कैनिग कराने को बताया गया. इस मौके पर सीडीओ डा. अभय श्रीवास्तव, डीपीआरओ ब्रम्हचारी दूबे, एसडीएम प्रदीप कुमार, एबीडीओ गुलाब चन्द्र. प्रशिक्षु बीडीओ राहुल सागर, एएसबीएम मनोज श्रीवास्तव. सचिव दुर्गेश सिंह. सदर कोतवाल गोपाल गुप्ता. हल्का दरोगा रामभुवन यादव. ग्राम प्रधान महेन्द्र राजभर. जेई पीडब्ल्यूडी सुदामा यादव. मिथिलेश गुप्ता. लल्लन राय. तुफानी सिंह. उमा सिंह. राजन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.