कैमूर/दुर्गावती, रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा: कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना में तैनात एस आई दरोगा संजय कुमार सिंह की तबियत आज अचानक बिगड़ गई. उन्हें चिकित्सकों ने आराम करने को कहा है. इनकी ड्यूटी यूपी बिहार बॉर्डर सीमा सरहद खजुरा गांव के समीप कोरोना वायरस वैश्विक महामारी लॉक डाउन में लगाया गया था. इस के दौरान दो माह से यूपी बिहार बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा में ड्यूटी निभा रहे हैं. दिन रात चिलचिलाती धूप में ड्यूटी करने से हेल्थ पर प्रतिकूल असर पड़ा है. जिससे संजय कुमार सिंह की तबीयत बिगड़ गई है और उनका इलाज चल रहा है.
इस संबंध में एसआई संजय कुमार सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि दुर्गावती थाने में एस आई के पद पर है, इन दिनों मेरी ड्यूटी करीब 2 माह से यूपी बिहार बॉर्डर सीमा सरहद पर खजुरा गांव के समीप लगाया गया है.
जहां पर हजारों की संख्या में प्रतिदिन प्रवासी मजदूर विभिन्न महानगरों से पहुंच रहे हैं उनकी देखभाल करना मेरा दायित्व है.
और लॉक डाउन की स्थिति में प्रतिदिन की भांति शुक्रवार के दिन ड्यूटी में तैनात थे तभी अचानक तबीयत खराब हो गई और और स्वास्थ्य सुधार के लिए कारण दुर्गावती प्राइवेट क्लीनिक में जांच कराया गया.
जांच के दौरान छह बोतल ग्लूकोज पानी चढ़ाया गया है.तब जाकर शरीर में कुछ सुधार आया है. अभी भी ड्यूटी करने लायक पूरी तरह से स्वास्थ नहीं हुआ हूं. शरीर में पूरा हरासमेंट महसूस हो रहा.जल्द ठीक हो जाऊंगा. चिंता की बात नहीं है.