चन्दौली: वैश्विक महामारी कोरोना को फैलने से रोकने के लिए पुलिस कर्मियों ने लोगों को किया जागरूक

चन्दौली: वैश्विक महामारी कोरोना को फैलने से रोकने के लिए पुलिस कर्मियों ने लोगों को किया जागरूक

                                                            इलिया (चंदौली), रिपोर्ट-उमाशंकर कुशवाहा : वैश्विक महामारी कोरोना को मात देने के लिए पुलिस कर्मी लोगों को राहत पहुंचाने के साथ ही जागरूक करने मे जुटे हुए हैं. समीपवर्ती बिहार प्रांत के कैमूर जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन और सख्त हो गया है. रविवार को थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने पुलिस कर्मियों के साथ वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने के लिए जागरूक किया. उन्होंने हिदायत दी कि लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें. घर में ही रहकर कोरोना महामारी को हराया जा सकता है. घर से बाहर निकलना जरूरी हो तभी निकलें, अन्यथा घर में रहें. टेकारी, खरौझा सहित पूरे कस्बे में घर-घर कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करते हुए कहा कि घर में सैनिटाइजर का प्रयोग करें, हाथ को दिन में कई बार साबुन से धोते रहें। समीपवर्ती जनपदों में तेजी से पांव फैला रहे वैश्विक महामारी में मरीजों की संख्या को देखते हुए  सभी को सचेत रहने की जरूरत है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की. चौकी इंचार्ज नसीमुद्दीन, सुभाष यादव, रोहित यादव सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे.