Purvanchal News Print, दुर्गावती/कैमूर, रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा: बिहार प्रान्त के कैमूर जनपद अन्तर्गत दुर्गावती प्रखंड मुख्यालय के बगल में कस्तूरबा बालिका विद्यालय एवं कर्णपुरा हाई स्कूल में प्रवासी मजदूरों को करंट टाइम सेंटर बनाकर रखा गया है.
जहां पर प्रवासी मजदूरों को समय से भोजन नहीं मिल पा रहा है.
प्रवासी मजदूरों का हाल जानने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे समाजसेवी सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव ने सभी प्रवासी मजदूरों का हाल कुशल क्षेम जाना उसके बाद केला , सेव , तरबूज , व बिस्कुट 135 प्रवासी लोगों के बीच वितरण किया.
यही नहीं बल्कि क्वॉरेंटाइन किए गए प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए पुलिस प्रशासन व पदाधिकारियों को भी सतीश यादव के द्वारा फ़ल व बिस्कुट का वितरण किया गया.
सरकार के फरमान के अनुसार 14 दिन के लिए प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है.
जहां पर समय से प्रवासी मजदूरों को भोजन नहीं मिल पा रहा है.प्रवासी मजदूरों ने बताया कि सरकार के सभी गाइडलाइन का पालन हम लोग कर रहे हैं और जब 14 दिन पूरा हो जाएगा तभी यहां से हम लोग घर जाएंगे ,
बीच में अगर कोई मिलने और हालचाल जानने आता है तो हम प्रवासियों को बहुत खुशी होती हैं.
फल वितरण करते समय समाजसेवी दीपक यादव ऋषिकेश यादव विश्वजीत कुशवाहा दरोगा यादव एवं सरोज कुशवाहा शामिल रहे. बता दें कि समाजसेवी सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव के कार्य और हिम्मत को देखकर क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि लॉक डाउन का दूसरा चरण होने के बाद दुर्गावती क्षेत्र के कर्मनाशा नदी खजुरा गांव के समीप बिहार सरकार के द्वारा प्रवासी मजदूरों को भोजन का व्यवस्था नहीं कराया गया था.
तब सतीश यादव ने लगातार भूखे-प्यासे मजदूरों का भूख मिटाने का कार्य करते रहे थे.
इनके द्वारा यूपी बिहार बॉर्डर खजुरा गांव के समीप प्रवासी मजदूरों को लगातार 16 दिन तक भूखे प्यासे पैदल और साइकिल के रास्ते आ रहे प्रवासी मजदूरों को भोजन वितरण कराया गया था.जो काफी सराहनीय कदम है और क्षेत्र क्या पूरा जिला में चर्चा का विषय बना हुआ है.