सैयदराजा विधायक प्रतिनिधि ने दर्जनों गांवों का भ्रमण कर पूछा प्रवासी मजदूरों का कुशलक्षेम, कहा- कराएंगे समस्याओं का निराकरण
5/19/2020 06:34:00 pm
Purvanchal News Print कंदवा (चन्दौली), रिपोर्ट-श्रीराम तिवारी: उत्तर प्रदेश चन्दौली के भाजपा सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के प्रतिनिधि पिंटू सिंह ने रामपुर, खुरहट, अमरा, मचवा आदि गांवों में दूसरे राज्यों से घर पहुंचे और क्वारन्टीन में रह रहे प्रवासी मजदूरों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछा और उनकी समस्याओं को तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया. उन्होंने प्रवासी मजदूरों का हाल जानने के बाद कहा कि किसी भी मजदूर के सामने कोई दिक्कत परेशानी सामने आती है तो वह मुझसे निःसंकोच बात कर सकता है. कारोना जैसे महामारी से लड़ रहे प्रवासी मजदूरों ने बताया कि इस समय कहीं गांव के हैंड पम्प खराब है तो, कहीं बिजली उपलब्ध नहीं है. कहीं साफ-सफाई नदारद है तो कहीं पर गलियों में गंदगी पसरी हुई है. इनका हाल जानने भी कोई पहुंचता नहीं हैं. ऐसे दुख की घड़ी में विधायक प्रतिनिधि का पहुँचना अपने आप मे मायने रखता है. इस दरम्यान विधायक प्रतिनिधि से प्रवासी मजदूरों ने अपनी समस्याएं सुनाई . इस भ्रमण के दौरान उनके साथ बीजेपी के बरहनी पूर्व मंडल अध्यक्ष सरवन सिंह, बरहनी मंडल अध्यक्ष संतोष बिंद, छोटू सिंह समाजसेवी पवन सिंह, मंडल उपाध्यक्ष सुनील पांडे मचवा आदि लोगों ने सभी गरीबों व प्रवासियों का सम्मान करने का आश्वासन दिए. कहा- जो भी व्यवस्था बन जाएगा माननीय विधायक के द्वारा उसे उपलब्ध कराया जाएगा. तत्कालीन बिजली, सफाई आदि समस्याओं में हर संभव मदद दिया जाएगा ताकि करोना जैसे महामारी से लड़ रहे मजदूर प्रवासियों की मदद हो सके. इस संकट की घड़ी में भाजपा विधायक सुशील सिंह एवं उनके समस्त लोग एक साथ खड़े हैं. सैयदराजा विधानसभा विधायक का कहना है कि जो भी संभव हो सकता है, वह मदद किया जाएगा.